watch-tv

सरकारी अस्पताल में झगड़े के बाद आए दाे गुटों के लोगों इमरजेंसी में मचाया उत्पात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दोनों के बीच खूब मारपीट ,करीब दस मिनट तक इमरजेंसी में दहशत का माहौल बना

 

डॉक्टर की ओर से इस बारे सीसीटीवी फुटेज समेत शिकायत देने के बाद डेराबस्सी पुलिस ने एफआईआर दर्ज

 

राम धीमान

डेराबस्सी 21,सितम्बर : सरकारी अस्पताल में शनिवार तड़के जीरकपुर से झगड़े के बाद आए दाे गुटों के लोगों इमरजेंसी में उत्पात मचाया। दोनों के बीच खूब मारपीट हुई जिसमें अस्पताल की प्रापर्टी भी डैमेज हुई। पुलिस के आने से पहले तक करीब दस मिनट तक इमरजेंसी में दहशत का माहौल बन गया। डॉक्टर की ओर से इस बारे सीसीटीवी फुटेज समेत शिकायत देने के बाद डेराबस्सी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

जानकारी मुताबिक हादसा शनिवार तड़के करीब तीन बजे का है। ईएमओ डॉ सुगम शर्मा ने बताया कि जीरकपुर से झगड़े के बाद दो पार्टियों से एक महिला समेत करीब पांच लोग ईलाज के लिए इमरजेंसी पहुंचे। इस बीच करीब 15 युवकों का एक झुंड आया और वे आपस में गर्मागर्मी हो गए। मेडिकल स्टाफ ने बीच बचाव करना चाहा परंतु उनके साथ भी धक्का मुक्की हुई। गुस्साए युवकों ने वहां लगा फायर सिलेंडर व कुर्सियों तक एक दूसरे पर फेंकी। खुद उनके कमरे के बाहर लोग जमा हो गए। वे भी घबरा गईं और पुलिस को फोन मिलाया। दस मिनट बाद पुलिस के पहुंच तक सभी मौके से खिसक लिए। सारी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद है।

 

एसएमओ डॉ धर्मिंदर ने बताया कि खुद छुट्‌टी वाले दिन शनिवार को वे अस्पताल पहुंचे व डेराबस्सी पुलिस को शिकायत दे दी गई है। स्टाफ के साथ भी धक्कामुक्की हुई। उन्होंने कहा कि यह मामला भी नाइट डयुटी दौरान डॉक्टर्स व स्टाफ की हिफाजत से जुड़ा है जिसके चलते कई दिनों तक सिक्योरिटी की मांग को लेकर हड़ताल की जा रही है। उनमें फिर असुरक्षा का माहौल बन गया है। डेराबस्सी एएसपी जयंत पुरी के अनुसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

 

डेराबस्सी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में दो गुटों के लोग झगड़ते व मारपीट करते हुए

Leave a Comment