फोकल प्वाइंट में लोगों ने जेनरेटर के साथ किया प्रदर्शन, आत्मनगर में भड़के लोगों को मनाने पहुंचे विधायक सिद्धू
लुधियाना 3 जुलाई। उमस भरी गर्मी में महानगर में बिजली-संकट बढ़ने से लोग बेहाल हैं। बिजली कटौती से जल संकट भी बढ़ रहा है। ऐसे में बिजली-पानी के बिना गर्मी में तंग आ चुके लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं।
बिजली दफ्तर पर धावा बोल प्रदर्शन : बुधवार को महानगर के आत्म नगर में इलाके के लोगों ने मॉडल टाउन बिजली दफ्तर पर धावा बोल रोष प्रदर्शन किया। भड़के लोगों को शांत करने के लिए आप के इलाका विधायक कुलवंत सिद्धू को खुद मौके पर आना पड़ा। उन्होंने जल्द समस्या हल कराने का भरोसा दिला लोगों को किसी तरह शांत किया। इस रोष प्रदर्शन में काफी तादाद में महिलाएं भी शामिल रहीं। जिन्होंने आप सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भड़ास निकाली।
गांधीगिरी कर जेनरेट की पूजा-अर्चना : बिजली संकट से परेशान फोकल प्वाइंट इलाके के लोगों ने अनोखे तरीके से रोष मुजाहिर किया। उन्होंने बाकायदा जेनरेटर साथ लेकर बिजली घर का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी। इस दौरान ‘जेनरेटर ही सहारा’ के नारे लगा सरकार पर तंज भी कसा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जेनरेटर के आगे अगरबत्ती जलाकर पूजा-अर्चना भी की। प्रदर्शनकारियों में शामिल जतिंदर कुमार, प्रमोद और लवि आदि ने रोष जताया कि पंजाब सरकार बिजली देने में नाकाम साबित हो रही है। बिजली कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। बिजली कब चली जाए और कब आए, कुछ पता नहीं। बिजली घर पहुंचे लोगों ने कहा कि, अब तो जेनरेटर ही हमारा सहारा रह गया है। हम रोजाना जैनरेटर की पूजा करेंगे।
————-