watch-tv

चोरी करने आए दो युवकों को लोगों ने पकड़ा, कपड़े उतारकर की पिटाई, पुलिस ने किया बचाव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोगा 1 मई। मोगा के निहाल सिंह वाला में चोरी करने आए दो चोरों को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। जिसके बाद उनके कपडे़ उताकर खुद पिटाई की गई। युवकों से मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच करने पर पाया गया कि वीडियो मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला का है। बताया जाता है कि, दो युवक चोरी करने के लिए आए थे, तभी दोनों को गांववासियों ने पकड़ लिया और उनकी कपड़े उतार कर पिटाई कर दी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार करके थाना निहाल सिंह वाला में मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ने चोरों का किया बचाव
जानकारी देते हुए थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जगसीर सिंह और मनप्रीत सिंह दोनों युवक गांव निवासी गुरलाल सिंह के घर में चोरी करके जा रहे थे तो मोहल्लावासियों ने इन्हें पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के कब्जे से निकालकर थाने ले गई जांच के बाद दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है, और एक पर पहले भी मामला दर्ज है।

Leave a Comment