बुजुर्ग की बालियां उतारकर भागे बाइक सवार लुटेरों को लोगों ने किया काबू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं, यूटर्न, 26 मार्च :-मंगलवार देर शाम स्थानीय डीएवी कॉलेज रोड पर एक बुजुर्ग महिला की बालियां छीनकर भाग रहे बाइक सवार लुटेरों की मौके पर मौजूद लोगों द्वारा जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस हवाले करने का समाचार प्राप्त हुआ है। अपने साथ लूट की घाटी घटना संबंधी जानकारी साझा करते बुजुर्ग महिला राज रानी पत्नी राम सरूप निवासी ढोलावाला खूह जगराओं ने बताया कि वह मंगलवार शाम को अपने बेटे के साथ स्थानीय डीएवी कालेज रोड पर स्थित रमेश मेडिकल हॉल से दवा लेने आई थी। उसका बेटा अपनी मोटरसाइकिल मेडिकल हॉल के बाहर खड़ी कर खुद दवा लेने के लिए मेडिकल हॉल के अंदर चला गया और वह मोटरसाइकिल के पास खड़ी होकर अपने बेटे का इंतजार कर रही थी तो पीछे से आ रहे बाइक् सवालों ने झपट मारकर उनके कानों में डाली हुई सोने की बालियां खींच ली और फरार होने लगे परंतु रास्ते से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने समझदारी दिखाते हुए अपना ऑटो बाइक सवारों से टकराकर उन्हें नीचे गिर दिया और बाजार में मौजूद लोगों ने उन लुटेरों को उसी समय काबू कर लिया और उनकी जमकर धुनाई कर उन्हें पुलिस हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो पकड़े गए बाइक सवार लुटेरों के पास पहले भी दो जोड़े सोने की बोलियों के थे हो सकता है कि वह सोने की बालियां भी इन लुटेरों ने कुछ समय पहले ही ऐसी घटना को अंजाम देते हुए किसी और महिला की छीनी हों। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना सिटी पुलिस के एएसआई नरेंद्र कुमार अपनी पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और उन्होंने बाइक सवार दोनों लुटेरों को हिरासत लेते हुए आगे की जांच शुरू कर दी।

दुकानदार की सूझबूझ से बड़ी चोरी का खुलासा, तीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े ओसवाल इंटरप्राइजेज पर हुई चोरी का राजफाश, सिगरेट और नकदी बरामद 60 चोरी की वारदातें कबूल, दुकानदार की चालाकी से चोर हुए काबू

शराब ठेके पर देर रात तीन युवकों पर हमला, दो आरोपी नामजद जीरकपुर : शराब ठेके पर देर रात हमला, तीन युवक घायल धारदार हथियारों से वार, शोर मचाने पर आरोपी फरार गुरदीप सिंह व डिंका नामजद, 5-6 अज्ञात पर केस दर्ज

दुकानदार की सूझबूझ से बड़ी चोरी का खुलासा, तीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े ओसवाल इंटरप्राइजेज पर हुई चोरी का राजफाश, सिगरेट और नकदी बरामद 60 चोरी की वारदातें कबूल, दुकानदार की चालाकी से चोर हुए काबू

शराब ठेके पर देर रात तीन युवकों पर हमला, दो आरोपी नामजद जीरकपुर : शराब ठेके पर देर रात हमला, तीन युवक घायल धारदार हथियारों से वार, शोर मचाने पर आरोपी फरार गुरदीप सिंह व डिंका नामजद, 5-6 अज्ञात पर केस दर्ज