बुड्ढा दरिया संबंधी पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल ने की डीसी से मुलाकात, सौंपा मांगपत्र
लुधियाना 1 जुलाई। बुड्ढा दरिया जिसे लुधियाना के लिए वरदान माना जाता था, अब बीमारियों का घर बनता जा रहा है। हालात यह है कि अब कोई व्यक्ति नाले के पास से गुजरना भी नहीं चाहता। यूटर्न टाइम अखबार द्वारा उठाए गए इस मुद्दे के बाद शहरवासियों में लगातार इसकी हलचल देखने को मिल रही है। सोमवार को पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की और से डीसी साक्षी साहनी से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में उन्होंने बुड्ढे नाले की समस्याओं के बारे में बताया। जबकि नाले के कारण किस तरह बीमारियां फैलने से लोगों की मौतें हो रही है। उसकी भी जानकारी दी। इस दौरान पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सुनील मेहरा ने कहा कि राजनेताओं व सरकारी अधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार से आए फंड का दुरुप्रयोग किया गया है।
बुड्ढा नाले पर एक्रोचमेंट की भरमार
सुनील मेहरा ने कहा कि बुड्ढे नाले की दोनों तरफ एक्रोचमेंट की भरमार है। जबरि सर्कुलर रोड पर भी इसी तरह एक्रोचमेंट होने से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि गंदे नाले के आसपास दुकानें तक बनाई जा चुकी है। जो कि पिछले कई सालों से लेकर आज तक साफ ही नहीं किया गया। यह गंदा नाला तालाब मंदिर से शुरु होकर सोसायटी सिनेमा तक आता है।
बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारियों से मर रहे
वहीं सुनील मेहरा ने बताया कि बुड्ढा नाला बीमारियों वाला नाला बनता जा रहा है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू, मलेरिया समेत कई तरह की बीमारियों की चपेट में आकर मर रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान ही नहीं दे रहा। यहां तक कि पीने वाला पानी भी बदबूदार और काला आ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि यही हालात रहे तो आने वाले समय में शहर के ज्यादातर लोग इन्हीं बीमारियों से ग्रस्त पाए जाएंगे।
बुड्ढे दरिया के लिए आया फंड, हुआ दुरुपयोग
वहीं मंडल के सदस्यों ने डीसी को दिए मांग पत्र में यह भी बताया कि केंद्र सरकार की और से बुड्ढे नाले की सफाई व देखरेख के लिए कई बार फंड जारी किया। लेकिन वह फंड सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो सका। फंड का पूरी तरह से दुरुपयोग किया गया है। शहर के कई नेता व अधिकारियों द्वारा इस फंड का गलत प्रयोग किया गया है। इन समस्याओं संबंधी उन्होंने डीसी को अवगत कराया है।