पंजाब 7 फरवरी। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत अमृतसर शहर के माल विभाग के कोट खालसा में तैनात पटवारी रवि प्रकाश को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ यह कार्रवाई अमृतसर के न्यू मोहनी पार्क निवासी परमजीत सिंह की शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पटवारी रवि प्रकाश ने उसके कर्ज की राशि को सही करने के बदले 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के अनुसार, माल रिकॉर्ड में उसके असली कर्ज 9 लाख रुपए के बजाय गलती से 90 लाख रुपए दर्ज कर दिया गया था।
पकड़ने के लिए लगाया ट्रैप
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद अमृतसर रेंज की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। इस दौरान आरोपी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।