लुधियाना में मिलेगी मरीजों को बड़ी राहत, दीप अस्पताल में अब लीवर डिसीज़ और ट्रांसप्लांट ओपीडी होगी शुरु

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फरीदाबाद के अमृता हॉस्पिटल ने दीप अस्पताल के साथ शुरू की पंजाब के मरीजों के लिए बेहतर देखभाल पहल

लुधियाना, 4 अक्टूबर। महानगर में मरीजों को दीप अस्पताल में बड़ी सेहत सुविधा मिलेगी। दरअसल अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने दीप अस्पताल के सहयोग से 250-बैड के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विशेष लीवर डिसीज़ व ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू करने की घोषणा की है। यहां फिरोजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों अस्पतालों के प्रमुख चिकित्सकों ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दीप हॉस्पिटल में यह लीवर डिज़ीज़ एवं ट्रांसप्लांट ओपीडी हर महीने के दूसरे शुक्रवार और चौथे सोमवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी। इस पहल का मकसद पंजाब में लीवर रोग से पीड़ित मरीजों को उन्नत जांच, परामर्श और पोस्ट-ट्रांसप्लांट फॉलो-अप सेवाएं अपने नज़दीकी शहर में ही मुहैया कराना है। इस ओपीडी का नेतृत्व अमृता हॉस्पिटल की डॉ. शलीन अग्रवाल करेंगी। जो प्रिंसिपल कंसल्टेंट एवं चीफ़, लीवर ट्रांसप्लांट-एचपीबी सेवाएं के पद पर हैं। डॉक्टरों ने कहा कि अध्ययन से पता चला है कि चंडीगढ़ में स्वस्थ पुरुष रक्तदाताओं में लगभग 53% लोगों में नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिज़ीज़ पाई गई, जो राष्ट्रीय औसत से कहीं अधिक है। एक अन्य पंजाब-आधारित अध्ययन में पाया गया कि ग्रामीण इलाकों के 62% मोटे बच्चों में समस्या थी यानि लीवर रोग उम्र तक सीमित नहीं है।

वहीं, पंजाब में लिवर ट्रांसप्लांट की संख्या अभी भी बहुत कम है। इस मौके पर डॉ. बलदीप सिंह, मेडिकल डायरेक्टर, दीप हॉस्पिटल, लुधियाना ने कहा, इस सहयोग से पंजाब के मरीज अब स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ लिीवर ट्रांसप्लांट मूल्यांकन करा पाएंगे, जिससे लंबी यात्रा और अनिश्चितता की चिंता खत्म होगी।

————

 

Leave a Comment

विपक्ष पंजाब के विकास में बाधा डालने की हर जगह कोशिश कर रहा है: मुख्यमंत्री *पंजाब की प्रगति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई *पंजाब के विकास में बाधा डालने के लिए विपक्ष की आलोचना *कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में लोगों को गुमराह कर रहा है *लेहरा विधानसभा क्षेत्र को 20.61 करोड़ रुपये की सौगात दी*

विपक्ष पंजाब के विकास में बाधा डालने की हर जगह कोशिश कर रहा है: मुख्यमंत्री *पंजाब की प्रगति सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई *पंजाब के विकास में बाधा डालने के लिए विपक्ष की आलोचना *कहा कि विपक्ष मुद्दों के अभाव में लोगों को गुमराह कर रहा है *लेहरा विधानसभा क्षेत्र को 20.61 करोड़ रुपये की सौगात दी*