मुफ्त चैकअप कैंप में एक्यूप्रेशर विधि से मरीज करा रहे  इलाज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक्यूप्रेशर विधि से हर बीमारी का इलाज संभव : डॉ.संजीव कुमार

मुकेश घई

मंडी गोबिंदगढ़ 18 नवंबर। यहां एक्यूप्रेशर हेल्थकेयर सिस्टम की ओर से मुफ्त मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। खन्ना के जसवंत ज्वेलर्स के सहयोग श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में इस कैंप का आयोजन किया गया।

जिसमें एक्यूप्रेशर सिस्टम के माहिर डॉ. संजीव कुमार (एक्यु एमडी) द्वारा अपनी टीम सहित मरीजों का चैकअप कर मुफ्त इलाज किया गया। जरूरतमंद मरीजों को एक्यूप्रेशर का सम्मान भी वितरित किया गया । डॉ. संजीव ने लोगों को सेहत संभाल संबंधी जागरूक करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने खान-पान और रोजमर्रा की जिंदगी में सुधार लाकर भी अपनी सेहत को तंदुरुस्त रख सकता है।

इस दौरान सर्वाइकल, कमर दर्द, टांगों व घुटनों का इलाज करा बीमारियों से मरीज ने राहत पाई। आयोजकों ने बताया कि 5 नवंबर से लगा यह कैंप 25 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसका समय सांय 4 से 6 बजे तक रहेगा। इस मौके पर मुकेश घई, प्राची बंसल, वंदना सिंगला, शिवानी बंसल, एम एम बक्शी, रोहतास गुप्ता, कुलदीप कुमार, रुचि, दुलारी डाटा, सरोजिनी, कमलेश, पंडित कमलेश शास्त्री, शिखा गुप्ता, रणजीत कौर, इंदर सेन भी मौजूद थे ।

———-