पंजाब/यूटर्न/1दिसंंबर: पंजाब के पठानकोट जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शखस कार के बोनट के आगे लटका हुआ है। दो युवक उसे करीब डेढ़ किलोमीटर तक ऐसे ही ले जाते हैं। आरोपी गंभीर रूप से जखमी है, जिसका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसकी पड़ताल की गई तो पता लगा कि ये पठानकोट के सिंवल चौक इलाके का है। एक शखस सिंवल चौक पर जा रहा था। जिसे एक कार में सवार दो युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने उसकी सोने की चेन छीन ली और हाथापाई करके मौके से कार में सवार होकर फरार होने की कोशिश की। इस दौरान युवक जखमी हो गया। लेकिन उसने हिंमत नहीं हारी और आरोपियों की कार के बोनट से लटक गया। आरोपी नहीं रुके और ये सिलसिला करीब डेढ़ किलोमीटर तक चलता रहा। किसी ने भी आरोपियों को रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद आरोपियों ने किसी तरह कार के बोनट से लटके युवक को नीचे फेंक दिया और फरार हो गए। पंजाब पुलिस को शिकायत मिल चुकी है। मामले की जांच की बात पंजाब पुलिस कह रही है।
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
अस्पताल में दाखिल पीडि़त ने बताया कि कार सवारों ने उसे पहले टक्कर मारकर घायल किया, फिर चेन छीनी। उनका पीछा कर रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने कार से कुचलने की कोशिश की। जब वह कार के आगे खड़ा हुआ तो आरोपी नहीं रुके। इसके बाद वह कार के बोनट से लटक गया। आरोपी उसे बोनट पर लटकाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक ले गए। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी हरप्रीत कौर ने बताया कि जिस शखस का वीडियो वायरल हो रहा है, उसको कुछ लोगों ने पीटा भी है। उसकी सोने की चेन भी ले गए। वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लिया है। जल्द आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
————–
पहले मारपीट कर चेन छीनी, फिर युवक को बोनट पर लटका ले गए आरोपी; पठानकोट का वीडियो वायरल
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ : प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय मंत्री खट्टर
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन
Nadeem Ansari
चंडीगढ़ : जिला अदालत में पेंडिंग है एक लाख से ज्यादा केस
Nadeem Ansari