गुरदासपुर में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी पादरी जश्न गिल के फरारी मामले में उसकी बहन और भाई पर शिकंजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शर्मनाक-करतूत : मदद के आरोप में पादरी की बहन को मोहाली पुलिस ने किया अरेस्ट

पंजाब, 8 अप्रैल। कथित-धर्म गुरु एक बार फिर पंजाब में विवादों के घेरे में हैं। रेप केस में दोषी पास्टर बजिंदर सिंह को उम्र कैद की सजा के बाद अब नया मामला सुर्खियों में है। गुरदासपुर में बीसीए छात्रा से रेप के मामले में आरोपी पादरी जश्न गिल की बहन को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार महिला मोहाली जिले के खरड़ निवासी मार्था है। मार्था पर आरोपी पादरी जश्न गिल को शरण देने का आरोप है। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को आरोपी के भाई प्रेम मसीह को जम्मू से गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मार्था को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी पादरी का भाई प्रेम मसीह को पहले ही दो दिन की रिमांड पर है। दोनों बुधवार को फिर से अदालत में पेश किए जाएंगे।

थाना दीनानगर की पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला मार्था दविंदर पाल की पत्नी है। आरोपियों से पादरी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। यहां गौरतलब है कि जुलाई, 2023 में पुलिस स्टेशन दीनानगर के गांव अब्बलखैर निवासी पादरी जश्न गिल के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। यह मामला बीसीए की 21 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के आरोप का था। परिवार के मुताबिक उसका गर्भपात सही ढंग से ना होने पर अमृतसर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

मृतका के पिता ने 4 अप्रैल को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद सोमवार को लड़की के पिता ने गुरदासपुर पहुंचकर एसपी (डी) बलविंदर सिंह को पादरी के वीडियो और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गई थीं। आरोपी को 9 अक्तूबर, 2024 को भगोड़ा करार दिया गया था, तब से उसकी तलाश जारी है।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —