दोनों ट्रेन 24 से 27 फरवरी तक नहीं जाएगी, शिवरात्रि पर भीड़ की वजह से
चंडीगढ़ 23 फरवरी। प्रयागराज महाकुंभ के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। शिवरात्रि के मौके पर संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। लिहाजा रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज होकर जाने वाली तीन ट्रेनों को 24 से 27 फरवरी तक रद करने का फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक इनमें दो ट्रेन चंडीगढ़ से और एक अंबाला से संचालित होने वाली ट्रेन शामिल है। वहीं, अंबाला रेलवे स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण ऊंचाहार एक्सप्रेस को अंबाला से प्रयागराज के लिए चलाया जा रहा था, लेकिन अब इसे चंडीगढ़ से सीधे प्रयागराज के लिए संचालित किया जाएगा।
रद्द की गईं ट्रेनें :
12312 कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस – 24 से 27 फरवरी तक रद
18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस – 24 से 27 फरवरी तक रद
18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस – 24 से 27 फरवरी तक रद
—————–