अंबाला मंडल ने मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव, भीड़ बढ़ी तो और ट्रेनें चलेंगी
अंबाला 9 मार्च। खुशियों के त्यौहार होली को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। ऐसे में रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ताकि त्यौहार पर यात्री अपने घर पहुंच सकें। अंबाला रेलवे डिवीजन अब अंबाला कैंट से कटिहार तक होली स्पेशल चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है। जल्द ही इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को होली पर काफी सुविधा मिलेगी। मुसाफिर कम भीड़ के साथ इस रूट पर सफर कर सकेंगे। अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया के अनुसार यह ट्रेन सहारनपुर, मेरठ सिटी, हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, कानपुर, फतेहपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, पटना स्टेशन होते हुए कटिहार पहुंचेगी। इस ट्रेन के 6 फेरे चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यालय से बात कर इसट्रेन को चलाने का प्रयास किया जा रहा है।
डीएसआरएम के मुताबिक यदि अभी चलाई जा रहीं ट्रेनों में भीड़ बढ़ती है तो और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जरुरत के मुताबिक चल रही ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।
ये विशेष ट्रेनें चलेंगी :
–04504 / चंडीगढ़ –गोरखपुर स्पेशल (वाया सहारनपुर)/ 3 फेरे / 13.03.25, 20.03.25 2- 05302/ अम्बाला छावनी –मऊ स्पेशल (वाया पानीपत )/ 4 फेरे / 14.03.25, 21.03.25, 28.03.25 3- 04502/ सरहिंद – जयनगर स्पेशल (वाया सहारनपुर)/ 3 फेरे / 13.03.25, 17.03.25
——————