यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! डेरा ब्यास के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन चला दीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रेन लोकल श्रद्धालुओं के लिए, मिलेगा फायदा बिहार, यूपी और हरियाणा के यात्रियों को भी

पंजाब 15 मार्च। यहां ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरा में लगातार बढ़ रही संगत को देखते हुए रेलवे ने भी अहम फैसला लिया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को लिए रेलवे विभाग ने दो विशेष ट्रेनें चलाई हैं।

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने सहरसा से अमृतसर फेस्टिवल स्टेशन ट्रेन और ब्यास से जालंधर सिटी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए चलाई है। दोनों ट्रेनों से डेरा ब्यास जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन अमृतसर, ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां (लुधियाना), अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती. गोरखपुर, छपरा. हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, सहरसा सहित अन्य स्टेशन पर रुकेंगी।

सहरसा से अमृतसर के लिए चलने वाले ट्रेन की संख्या 05507 होगी। जो 16 मार्च को सहरसा से शाम 7 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन आने के लिए रवाना होगी। अगले दिन यानी 17 मार्च की दोपहर 2.20 बजे ट्रेन का आखिरी स्टॉप अमृतसर रेलवे स्टेशन पर होगा। वहीं, उससे अगले दिन यानि 18 मार्च को ट्रेन नंबर 05508 अमृतसर से सहरसा के लिए रवाना होगी। ये ट्रेन सुबह करीब 4 बजे अमृतसर रेलवे स्टेशन से निकलेगी और 19 मार्च को सुबह करीब 11.45 पर ट्रेन दोबारा सहरसा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

यहां काबिलेजिक्र है कि डेरा ब्यास का पंजाब में काफी प्रभाव है। जिसके चलते बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक लोकल ट्रेन भी चलाई है। यह जालंधर सिटी से ब्यास और ब्यास से जालंधर सिटी के बीच चलेगी। ये ट्रेन ढिलवां, हमीरा, करतारपुर और सूरानुस्सी स्टेशनों पर रुकेगी। राधा स्वामी सत्संग का हिस्सा बनने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई है। यह ट्रेन नंबर 04610 ब्यास से जालंधर सिटी के बीच चलेगी। जो 16, 23 और 30 मार्च दोपहर 12.50 पर रवाना होकर 1.35 पर जालंधर सिटी पहुंचेगी।

————-

 

Leave a Comment