watch-tv

राष्ट्रीय स्तर के ओपन भाषण प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(बलविंदर आज़ाद/हिमांशु गोयल)

बरनाला 7 अक्टूबर। शिवालिक पब्लिक स्कूल, तपा न केवल अपने विद्यार्थियों को शैक्षिक सफलता प्रदान करने के लिए समर्पित है बल्कि बोलने और संचार जैसे जीवन के कौशलों को भी बढ़ावा देता है। भाषण देने वाले बच्चों को अक्सर अपनी दलीलों का समर्थन करने के लिए शोध और जानकारी एकत्र करने की आवश्यकता होती है। यह प्रक्रिया शोध के कौशल, विश्वसनीय स्रोतों को खोजने की क्षमता और प्रभावी संचार के लिए जानकारी को समेकित करने की क्षमता में सुधार करती है। इससे बच्चों की सोचने की क्षमता मजबूत होती है और याददाश्त में भी सुधार होता है। शिवालिक पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने सत्युग दर्शन ट्रस्ट, फरीदाबाद (हरियाणा) की अगुवाई में ध्यान-कक्षा (समानता और दृष्टि का स्कूल) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ओपन भाषण प्रतियोगिता अध्यात्मिक भाषण 2024 में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन छात्राओं अनन्या शर्मा (बारहवीं साइंस), सुखवीर कौर (ग्यारहवीं आर्ट्स) और जसनूर कौर (नौवीं कक्षा) को स्कूल का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इन सभी प्रतिभागी बच्चों को इस ट्रस्ट द्वारा सम्मानित भी किया। सत्युग दर्शन ट्रस्ट, फरीदाबाद द्वारा इस अवसर पर प्रधानाचार्य अजय शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति ने सभी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment