watch-tv

राज्य एवं जिला स्तर पर कार्यरत सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग में पूर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 07 Aug : आज एलायंस आफ आल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेज वैलफेयर एसोसिएशन के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा सरकार के सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री श्री अभय सिंह यादव जी से सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व एलायंस अध्यक्ष श्री एच आर सिंह पूर्व एडीजी कर रहे थे। हरियाणा सरकार द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड के स्थान पर अर्धसैनिक कल्याण जोड़ दिया गया था जो कि स्वागत योग्य कदम था लेकिन जिलास्तरीय कल्याण बोर्डों में भारतीय सेना के कर्नल, कप्तान, सुबेदार, हवलदार व अन्य रैंक के पदाधिकारी कार्यरत हैं। अगर हमारे पैरामिलिट्री फोर्सेज के सदस्य उपरोक्त बोर्डों में अपने पैंशन, पुनर्वास व अन्य मामलों को लेकर एप्रोच करते हैं तो वहाँ बैठे सेनानी द्वारा यह कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है कि आप का यहाँ कोई रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है। एलायंस के महासचिव श्री रनबीर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय कल्याण बोर्डों में पूर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी को लेकर कई बार प्रिंसिपल सेक्रेटरी व 3-4 बार पूर्व मंत्री श्री औमप्रकाश यादव जी से मुलाकात कर गुहार लगाई गई लेकिन परिणाम जीरो रहा।

वर्तमान समाज कल्याण मंत्री डॉ अभय यादव द्वारा सैनिक/अर्धसैनिक कल्याण विभाग का स्वतंत्र प्रभार संभालने पर शहीद परिवारों को मिलने वाली सम्मान राशि को 1 करोड़ रुपये कर दिया गया इस के लिए मन्त्री जी को साधूवाद दिया। और मांग की कि राज्य व जिला स्तर पर कार्यरत अर्धसैनिक कल्याण विभागों में रिटायर्ड पैरामिलिट्री जवानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि जिला स्तर पर सेवारत, सेवानिवृत्त, शहीद जवानों व उनके आश्रितों, विधवाओं, विरांगनाओं, अपंग सैनिकों, पुलिस पदक से सम्मानित विजेताओं का रिकॉर्ड अपटूडेट करने में पूर्व अर्धसैनिक सहायक सिद्ध होंगे और उनके कल्याण सम्बंधी मुद्दे हल हो सकेंगे। डॉ अभय सिंह यादव मंत्री जी ने पैरामिलिट्री जवानों द्वारा दी जा रही राष्ट्र सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विश्वास दिलाया कि सरकार जल्दी ही जिला स्तरीय कल्याण बोर्डों में पुर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी निभाएंगे। माननीय मंत्री के साथ बैठक मे पूर्व एडीजी एचआर सिंह अलॉइंस अध्यक्ष, रणबीर सिंह महासचिव, श्री कली राम जी वीरता पदक विजेता व श्री सुरेश कुमार शामिल हुए।

 

 

Leave a Comment