Listen to this article
नशे में शर्मनाक करतूत करने वाला आरोपी पीड़ित बच्ची का मुंहबोला मामा, लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंपा
लुधियाना, 2 अक्टूबर। समाज में नशाखोरी व सोशल मीडिया के दुरुपयोग से विकृत मानसिकता तेजी से बढ़ रही है। महानगर के टिब्बा इलाके में एक व्यक्ति ने तीन साल की बच्ची से रेप का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक यूपी का मूल निवासी आरोपी शराब के नशे में बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। फिर घर छोड़ने के बजाए अपने दोस्त के कमरे में ले गया। जहां उससे अश्लील हरकतें करने लगा। आरोपी ने रेप करने की कोशिश तो बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी तो इकट्ठा हो गए।
लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह गालियां देने लगा। जिस पर भड़के लोगों ने जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी उसके मायके गांव का है। इसी वजह से उसके घर आना-जाना था। रिश्ते में वह बच्ची का मामा लगता है।
———-