watch-tv

लुधियाना के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में पेरेंट्स ने ‘अवैध वसूली’ के आरोप लगाए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप नेता-एक्टिविस्ट ने भी स्कूल मैनेजमेंटकी इस तानाशाही पर रोष जताते निंदा की

लुधियाना 1 अक्टूबर। शहर के मॉडल टाउन इलाके स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल की मैनेजमेंट पर पेरेंट्स ने तानाशाही का आरोप लगा तीखा रोष जताया। उनका आरोप है कि स्कूल स्टाफ के जरिए मैनेजमेंटे बच्चों के अभिभावकों से अवैध तरीके से वसूली कर रहा है।एक बच्चे के पेरेंट्स अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके साथ कई पेरेंट्स स्कूल में प्रिंसिपल से बात करने गए थे। उनको रोककर स्टाफ ने बदसलूकी कर ऐसे सबूत मांगे। कहा फोन नहीं ले जा सके, अकेले-अकेले मिलने जाएं। ऐसा लगा कि  जैसे मानों स्कूल में कोई आतंकी घुसने की कोशिश कर रह हों। पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि प्रिंसिरस समेत स्टाफ का दोटूक मनमाना जवाब था कि अगर खर्च उठा सकते हैं तो यहां पढ़ाएं, वर्ना आपकी मर्जी है।पेरेंट्स का आरोप था कि क्लास रूम में एसी लगवाने के लिए एक बच्चे से 3000 रुपये मांगें गए थे। कई माता-पिता क्लासरूम में एसी नहीं लगवाना चाहते, ताकि बच्चों को सर्दी-गर्मी की समस्या ना आए। इसके अलावा स्कूल की फीस हर साल बढ़ाई जाती है और सालाना फीस भी अलग से ली जाती है। स्कूल के अत्यधिक खर्च के कारण कई माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इस मुद्दे पर आप नेता और एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह घई नेस्कूल मैनेजमेंट के तानाशाही वाले रवैये पर तीखा रोष जताया। साथ ही जिला प्रशासन से ऐसी मनमानी करने वाले स्कूलों पर लगाम कसने की मांग की है।

स्कूल मैनेजमेंट से करुंगा बात : गोगी

इस मामले में इलाका विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि वह पूरी गंभीरता से इस मामले में पहले स्कूल मैनेजमेंट से बात करेंगे। पेरेंट्स भी उनसे मिलकर अपना पक्ष बता सकते हैं। पेरेंट्स के हितों की पूरी हिफाजत होगी। साथ ही याद दिलाया कि वह प्राइवेट स्कूल की मैनेजमेंट का मुद्दा विधानसभा में भी उठा चुके हैं।

————

Leave a Comment