गुस्ताख़ी माफ़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुस्ताख़ी माफ़ 28.7.2024

 

डॉलर पेड़ों पर लगे, जाकर लेंगे तोड़।

सोचा था सबने यही, तभी लगी थी होड़।

तभी लगी थी होड़, मगर सच आया आगे।

नहीं बनी जब बात, छोड़ कर वापस भागे।

कह साहिल कविराय, यहां था व्हाइट कॉलर।

वहां गुलामी करी, कमाने को कुछ डॉलर।

 

प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज

पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ढोसी की पहाड़ी और नारनौल को लाने का रखा प्रस्ताव, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की कवायद तेज