गुस्ताख़ी माफ़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुस्ताख़ी माफ़ 21.7.2024

 

कहते इसमें हैं कई, औषधियां मौजूद।

दिन में खाया कीजिए, तीन-चार अमरूद।

तीन-चार अमरूद, न फटकेगी बीमारी।

हल्का रहता पेट, कभी ना होता भारी।

कह साहिल कविराय, किस लिए चिंतित रहते।

चीज़ बड़ी अमरूद, सयाने सब यह कहते।

 

प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालयअमृतसर कैबिनेट मंत्री ईटीओ ने 18 पटवारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे आप सरकार ने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल में लगभग 55,000 युवाओं को नौकरियां प्रदान की हैं कहा कि नियुक्तियां बिना किसी भेदभाव और पारदर्शी तरीके से की गई हैं।