गुस्ताख़ी माफ़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

गुस्ताख़ी माफ़ 29.3.2024

 

पोल पुरानों की खुली, वोटर हुए ख़िलाफ़।

मुखड़े-कपड़े ना रहे, इनके चिट्टे-साफ़।

इनके चिट्टे साफ़, ढूंढ़िए नये-नवेले।

दिखें न धब्बे-दाग़, गुप्त हों सभी झमेले।

कह साहिल कविराय, लोग हैं बड़े सयाने।

टिकट नयों को बांट, बदल दें सभी पुराने।

 

प्रस्तुति — डॉ. राजेन्द्र साहिल

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

हरियाणा सरकार 1 अगस्त से राज्यव्यापी बेसहारा पशु-मुक्त अभियान करेगी प्रारंभ सभी बेसहारा पशुओं का टैगिंग व दस्तावेज़ीकरण कर पंजीकृत गौशालाओं में किया जाएगा पुनर्वास पुनर्वास हेतु 4 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना स्वीकृत

आबादी अनुसार पूरे राज्य में फायर स्टेशनों की जरूरत का किया जाए मूल्यांकन – नायब सिंह सैनी दुर्गम क्षेत्रों में सड़क सुविधा पहुंचाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी – मुख्यमंत्री भले एक घर हो, संबंधित विभाग मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए करे आवश्यक कार्रवाई विशेष अभियान चलाकर दो माह में सभी बेसहारा गोवंश को गौशालाओं में करें संरक्षित – नायब सिंह सैनी