पैरालिंपिक खिलाड़ी पलक कोहली हुई चोटिल, एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुई बाहर, सर्जरी करवाई

जालंधर की रहने वाली और पेरिस पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 5 जुलाई। जालंधर की रहने वाली और पेरिस पैरालिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 के दौरान चोटिल हो गईं। महिला सिंगल्स के फाइनल में तीसरे सेट के दौरान उनका बैलेंस बिगड़ गया और उनका घुटना मुड़ गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। पलक को तुरंत वहां से बाहर ले जाया गया और बाद में जांच में सामने आया कि उन्हें सर्जरी की जरूरत है। इस वजह से वह न सिर्फ फाइनल मुकाबला पूरा कर पाईं, बल्कि आगामी टूर्नामेंटों से भी बाहर होना पड़ा। इसे लेकर खुद पलक कोहली ने जानकारी साझा की है। पलक कोहली भारत की सबसे प्रतिभाशाली पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में गिनी जाती हैं।

भावुक हुईं पलक, बोलीं- और मजबूत होकर लौटूंगी

पलक ने कहा- “यह सब संभालना मुश्किल है। जब खिताब के इतने करीब हों और फिर ऐसी चीज हो जाए जो आपके हाथ में न हो। लेकिन यही खेल है, यही जिंदगी है। मैंने सर्जरी करवा ली है और अब रिकवरी की राह पर हूं। वादा करती हूं कि और मजबूत एवं बेहतर होकर लौटूंगी।” उन्होंने अपने समर्थकों, प्रशंसकों और टीम का भी धन्यवाद किया और कहा कि सभी के प्यार और दुआओं ने उन्हें इस मुश्किल वक्त में सहारा दिया।

Leave a Comment