पप्पी का सियासी-बाउंसर, मोदी लुधियाना इसलिए नहीं आ रहे हैं, क्योंकि यहां मैं बैठा हूं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चटपटे डायलॉग मारने के माहिर हो चले आप के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी

लुधियाना 24 मई। कांग्रेस से सियासी-सफर शुरु करने वाले अशोक पराशर पप्पी महानगर के चर्चित राजनेता हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में सीधे आप से विधायक बनने के बाद वह सियासी-तौर पर और ज्यादा मैच्योर होते चले गए। अब वह लुधियाना लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार हैं। आए दिन विरोधियों पर चुटीले सियासी-हमले कर चर्चा में रहते हैं।

उन्होंने शुक्रवार को आप उम्मीदवार पप्पी ने एक इंटरव्यू के दौरान दिलचस्प बयान दागा। उन्होंने जोरदार सियासी-बाउंसर फेंका कि दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी लुधियाना इसलिए नहीं आ रहे, क्योंकि वह यहां बैठे हैं। उनका यह डायलॉग खुद आप वर्कर खूब वायरल कर रहे हैं।

यहां बता दें कि बीते दिनों आप उम्मीदवार पप्पी को लड्‌डुओं से तौला गया था। तराजू के एक पड़ले पर रखे लड्‌डुओं के पैकेट्स में एक शराब की बोतलों का खाली पैकेट भी था। जिसे लेकर सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने तंज कसा था कि आप वाले शराब से तुल रहे हैं। इस पर पलटवार करते आप उम्मीदवार ने कहा था कि मजीठिया पहले अपनी मंझी थल्ले सोटी मार के देख लें, एकाध पुड़ी (नशीले पदार्थ) वाली शायद निकल आएगी।

————–