watch-tv

वॉर्ड 59 में पंकज काका ने निकाला रोड शो, लोगों से एक नंबर बटन दबा कांग्रेस को वोट डालने की अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 19 दिसंबर। वॉर्ड 59 में कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सोनल पंकज काका और उनके पति व कांग्रेसी नेता पंकज काका द्वारा चुनाव के अंतिम दिन रोड शो निकाला गया। यह रोड शो बाड़ेवाल गांव समेत वॉर्ड के हर इलाके में निकाला गया। इस दौरान उम्मीदवार सोनल पंकज काका और उनके पति व कांग्रेसी नेता पंकज काका की और से हाथ जोड़कर उनके पक्ष में वोट डालने की लोगों से अपील की गई। इस दौरान वॉर्ड के लोगों से बातचीत भी की गई। वॉर्ड वासियों ने कहा कि पंकज काका के पार्षद रहते हुए उन्हें कभी भी किसी मामले में थाने तक नहीं जाना पड़ा। उनकी और से सभी मामलों को खुद ही सुलझाया गया। वॉर्ड वासियों ने कहा कि पंकज काका द्वारा वॉर्ड के हर काम को घर बैठे बैठे ही करवा दिया जाता है।

लोगों के भरपूर समर्थन के लिए हमेशा आभारी
इस मौके पर पंकज काका ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग समय है। उनका चुनाव चिन्ह पंजा है, जिसके चलते एक नंबर बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाए। इस दौरान पंकज काका ने कहा कि उन्हें वॉर्ड के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वह लोगों के इस समर्थन के लिए हमेशा आभारी है।

Leave a Comment