घायलों में तीन की हालत गंभीर, हादसे के आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस
पानीपत 9 जनवरी। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया सैक्टर 29 पार्ट टू में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार से ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया और उसने एक के बाद एक पांच लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो की हालत सामान्य है।
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कार ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने कंट्रोल रूम पर हादसे की सूचना दी। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के करीब 40 मिनट बाद एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर का है। सेक्टर 29 पार्ट 2 में फ्लोरा रोड पर एक लाल क्रेटा कार चालक तेज रफ्तार से आ रहा था। पहले कार चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार ड्राइवर नीचे गिर गया, जिसे वह घसीटता हुआ काफी दूर आगे ले गया।
पहली टक्कर के बाद कार ड्राइवर पूरी तरह संतुलन खो बैठा और इसके बाद उसने रेहडी पर खाना खा रहे दो युवकों को चपेट में ले लिया। कार चालक यहीं नहीं रुका। वह गाड़ी को कंट्रोल कर ही नहीं पाया और इसके बाद दूसरी दिशा में जाते हुए एक अन्य बाइक पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार ड्राइवर नशे की हालत में था। जब लोग उसे पीट रहे थे तो वह कह रहा था कि उसे चक्कर आ रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने उसको पीटते हुए बचाया। इसके बाद वह एक दूसरे कारोबारी की गाड़ी में बैठकर वहां से चला गया। कार ड्राइवर की जान एयरबैग खुलने से बची।
————