स्कूल में 8वीं से 12वीं की क्लासें चलती मिलीं, हो सकती है मान्यता रद
पानीपत 4 जनवरी। हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियों में प्राइवेट स्कूल सरकार के आदेश की अनदेखी कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने पानीपत के 95-डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल को शोकॉज नोटिस जारी किया है। यह स्कूल छुट्टी के दौरान खुला मिला था।
इस बारे में पानीपत के जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद निदेशालय को रिपोर्ट भेजी। जिसमें कहा गया कि 3 जनवरी को उन्होंने स्कूल की जांच की तो वह खुला पाया गया, जो शीतकालीन छुटि्टयों के आदेश का उल्लंघन है। बता दें कि सरकार ने कल ही आदेश जारी किए थे कि अगर विंटर वेकेशन में प्राइवेट स्कूल खुले मिले तो उनकी मान्यता रद की जाएगी।
शिक्षा विभाग ने एक से 15 जनवरी तक प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियां घोषित की हैं। यह आदेश सरकारी के साथ सभी प्राइवेट स्कूलों समेत नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों में लागू होंगे। वहीं हरियाणा स्कूल शिक्षा नियम, 2003 के नियम 20 में भी प्रावधान है कि विभाग द्वारा समय-समय पर जारी शैक्षणिक कैलेंडर में प्रसारित, अधिसूचित सभी छुट्टियां मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए अधिकृत छुट्टियां होंगी। ऐसा ना करने पर स्कूल की मान्यता रद हो सकती है। इससे पहले भी शिक्षा निदेशालय ने चेतावनी दी थी कि विंटर वैकेशन में स्कूल खोले जा रहे हैं। इनकी मान्यता रद की जाएगी।
———