इस पांच मंजिला इमारत के पास है डीसी ऑफिस और कई नामी शोरूम
चंडीगढ़ 6 जनवरी। यहां सैक्टर 17 में सोमवार सुबह पांच मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। यह बिल्डिंग काफी समय से खाली थी। हालांकि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे।
यहां काबिलेजिक्र है कि इस इमारत के पास ही डीसी ऑफिस और नामी शोरूम स्थित हैं। यह बिल्डिंग 1970 में बनी थी, जो शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित है। लोगों के मुताबिक जब यह बिल्डिंग गिरी तो ऐसा लगा, जैसे कोई कोई ब्लास्ट हुआ हो। कुछ समय के लिए दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया बिल्डिंग में करीब दो महीने से कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। इससे इमारत में दरारें आ गई थीं। जैसे ही मामला प्रशासन के ध्यान में आया था तो उसके बाद 27 दिसंबर को बिल्डिंग को सील कर दिया गया था।
लोगों के मुताबिक इस बिल्डिंग की सीलिंग के बाद ठेकेदार फरार हो गया था। साथ वाली इमारत के मालिकों के मुताबिक रेनोवेशन के समय उचित कदम नहीं उठाए गए। इस वजह से उनकी इमारतों को भी नुकसान हुआ है। पास की बिल्डिंग के मालिक के अनुसार पहले इस बिल्डिंग में पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन का महफिल होटल चलता था। इसके बाद बिल्डिंग को मालाबार ज्वैलर ने किराए पर लिया था। वह यहां बेसमेंट में रेनोवेशन का काम करा रहे थी। इस दौरान बिल्डिंग के पिलरों में दरारें आई थीं। इसके बाद हमारे मुलाजिम भी एकदम बाहर निकल गए थे। अब उन्होंने कंस्ट्रक्शन इंजीनियर बुलाए हैं, ताकि अपनी बिल्डिंग का असेसमेंट करवाया जा सके।
मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार बिल्डिंग अनसेफ घोषित कर दी थी। अभी तक ठेकेदार या किसी अन्य पर कोई कार्रवाई नहीं की, फिलहाल जांच जारी है। जांच रिपोर्ट तैयार होने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
———–