हिसार 30 जुलाई। हिसार एयरपोर्ट का बिजली कनेक्शन अब कटने से बच गया है। नागरिक उड्डयन विभाग, चंडीगढ़ ने एयरपोर्ट का 7 महीने से लंबित 93.39 लाख रुपए का बिजली बिल डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के जरिए जमा करवा दिया है। इसके बाद बिजली निगम ने एयरपोर्ट को डिफॉल्टर सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 27 दिसंबर 2023 से बिल बकाया था और बार-बार रिमाइंडर व चेतावनियों के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था। इसी वजह से बिजली निगम ने एयरपोर्ट को डिफॉल्टर घोषित कर दिया था। मंगलवार शाम बिजली निगम को मुख्यालय से सूचना मिली कि बिल की राशि जमा कर दी गई है। बिजली निगम के एसडीओ मुकेश रोहिल्ला ने बताया कि राशि जल्द ही निगम के खाते में आ जाएगी। स्थानीय एयरपोर्ट प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
पीएम ने जिस दिन किया था उद्घाटन तब भी पेंडिंग थे बिल
14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट का शुभारंभ किया था। उस दौरान भी हिसार एयरपोर्ट का चार माह का बिजली बिल बकाया था। 9 जून को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार से चंडीगढ़ विमान सेवा का उद्घाटन किया। तब भी हिसार एयरपोर्ट का बिजली बिल बकाया था। इस दौरान बिजली निगम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से संपर्क साधा तो सिविल एविएशन हरियाणा व राज्य सरकार का है।