watch-tv

पंचकूला के नामी समाजसेवी अनिल थापर यूएसए बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक छाए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आर्थिक कमजोर बच्चों की मुफ्त पढ़ाई को थापर संचालित करते हैं ‘साईं की पाठशाला’

राहुल मेहता

पंचकुला 22 सितंबर। यहां रहने वाले नामी समाजसेवी अनिल थापर का नाम विदेशों तक पहुंच गया है। उनकी शख्सियत का हवाला अब यूएसए बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।

गौरतलब है कि समाजसेवी अनिल थापर द्वारा पंचकूला में गरीब बच्चों के लिए ‘साई की पाठशाला’ नाम से स्कूल भी चलाया जा रहा है। इस स्कूल में आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के छोटे बच्चों को बिलकुल मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाती है। समाजसेवी अनिल थापर 178  पुरुस्कार जीत चुके हैं। इतना ही नहीं, वह दूसरे देशों तक समाजसेवा के मामले में पंचकूला का नाम रोशन कर चुके हैं।

थापर हमेशा गरीबों के हक में खड़े होते हैं। वह हर साल अपने जन्मदिन पर गरीब परिवारों के लिए पंचकुला में लंगर लगाते हैं। उनके द्वारा संचालित साई की पाठशाला में भी गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान किए से शासन-प्रशासन भी उनकी सराहना कर चुका है।

————–

Leave a Comment