पंचकुला पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सभी बाजारों और पंचकुला के विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा महिलाओं को जागरूक
राहुल मेहता
पंचकुला, 29 Aug – पंचकुला पुलिस आयुक्त शिबास कविराज और डीसीपी हिमाद्री कौशिक के दिशा निर्देशों अनुसार पंचकुला पुलिस द्वारा विभिन्न विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए.। पंचकुला पुलिस लगातार महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करती रहती है.। इस दौरान पंचकुला सेक्टर 23 की मार्किट में तैनात महिलाओं को वहां मोजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें जागरूक किया गया और बताया गया की अगर उन्हें किसी भी तरह की मुसीबत आती है तो वह तुरंत पंचकुला वूमेन हेल्पलाइन या फिर 112 नंबर पर कॉल करें जिसके बाद पंचकुला पुलिस तुरंत कॉल लोकेशन वाली जगह पर पहुंच उनकी सहायता करेगी.। आज महिलाओं को जागरूक करते समय पंचकुला वूमेन सेल इंचार्ज राजेश कुमारी, एसएचओ चंडीमंदिर पार्थवी सहित चंडीमंदिर थाने के अन्य पुलिसकर्मी मोजूद रहे.। उन्होंने बताया की अगर कोई भी शरारती तत्व छात्राओं को कमेंट करता या कुछ कहता पाया जाता है तो उन पर बनती कार्यवाही की जायेगी.। उन्होंने बताया की पंचकुला के हर स्कूल और कॉलेज के बाहर पंचकुला पुलिस की पीसीआर तैनात रहेगी और शरारती युवकों पर पूरी तरह से नजर रखेगी.। पंचकुला पुलिस पंचकुला के अलग अलग स्थानों जैसे बस स्टैंड, मार्किट, स्कूल, कॉलेज में जाकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है.।