watch-tv

चप्पे चप्पे पर पंचकुला पुलिस की नजर:- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एहम कदम उठा रही पंचकुला पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड और मार्किट्स में रोजाना पंचकुला पुलिस का पहरा

 

किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने पर बक्शा नही जायेगा:- पंचकुला पुलिस

राहुल मेहता

पंचकुला, Sep 5 : पंचकुला पुलिस आयुक्त शिबाश कविराज और डीसीपी पंचकुला हिमाद्री कौशिक के दिशा निर्देशों अनुसार पंचकुला पुलिस अब महिलाओं और छात्राओं के साथ साथ अब स्कूल और कॉलेज के लड़कों को भी किसी के साथ भी छेड़छाड़ और क्राइम ना करने के लिए जागरूक कर रही है.। पंचकुला पुलिस इंस्पेक्टर वूमेन सेल राजेश कुमारी के नेतृत्व में रोजाना स्कूल, कॉलेज और मार्किट में सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.। उन्होंने बताया की अक्सर कहीं न कहीं नौजवान युवक भी स्कूल और कॉलेज में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं जिसको लेकर अब लड़कों को हमारे द्वारा जागरूक किया गया.।

 

 

उन्होंने कहा की पंचकुला पुलिस हमेशा आपकी सेवा में हाजिर है अगर महिलाओं और छात्राओं के साथ साथ लडको के भी कई भी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह तुरंत पंचकुला पुलिस कंट्रोल रुम न. 112 पर कॉल करे और फिर पंचकुला पुलिस उनकी सहायता के लिए कॉल वाली जगह पर पहुंचेगी.। पंचकुला पुलिस लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभियान चलाती आ रही है.। ऐसा ही आज कालका के स्कूली छात्रों को क्राइम ना करने के लिए जागरूक किया गया.।

Leave a Comment