watch-tv

पंचकुला पुलिस लगातार उठा रही महिलाएं और शिक्षिकाओं की सुरक्षा के लिए एहम कदम 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंचकुला पुलिस आयुक्त शिबास कविराज के दिशा निर्देशों अनुसार पुलिस का लड़कियों के स्कूल और कॉलेज के बाहर सख्त पहरा

राहुल मेहता

पंचकुला, 1 May : – पंचकुला पुलिस आयुक्त शिवास कविराज के निर्देशों अनुसार इंस्पेक्टर राजेश कुमारी और उनकी टीम द्वारा लागतार महिलाएं और शिक्षिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल और कॉलेज के बाहर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया और वहां गेड़ी मारने वाले सभी लड़कों पर पुलिस ने नजर बनाएं रखी.|

 

उन्होंने बताया कि अक्सर पंचकुला में लड़कियों के स्कूल और कॉलेज के बाहर शरारती तत्व गेड़ी मारते हुए उन्हे छेड़ते हैं और तंग करते हैं जिसके बाद पंचकुला पुलिस द्वारा यह एहम कदम उठाया गया और इनपर शिकंजा कसा गया.। अगर किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर लड़कियां पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल करेगी तो उनकी लोकेशन भी तुरंत अपलोड हो जाएगी और पुलिस उनतक पहुँच कर उनकी सुरक्षा करेगी.| इंस्पेक्टर राजेश कुमारी स्कूली बच्चों को निडर रहने के लिए भी कहती हैँ और हर प्रकार की कठिन से कठिन समस्या आने पर खुद ब खुद सामना करने को जागरूक करती हैँ.| इंस्पेक्टर राजेश कुमारी और उनकी टीम द्वारा पंचकुला की सभी महिलाएं और कॉलेज लड़कियां सुरक्षित रहेगी.। उन्होंने बताया की अगर कोई भी शरारती तत्व लड़कियों के कॉलेज के बाहर उनको तंग करता हुआ पाया जाता है तो उसपर सख्ती कार्यवाही की जाएगी.।

Leave a Comment