जीरकपुर 09 Nov : पंचकुला पुलिस ने एक 19 वर्षीय युवती की शिकायत पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने के आरोप में जीरो एफ आईआर काटकर मामला जीरकपुर का होने के चलते जीरकपुर पुलिस स्टेशन भेज दी है। स्थानीय पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया की वह पंचकुला की रहने वाली है और मेरे माता पिता काफी बीमार रहते हैं। जिस कारण मुझे बाहर काम करना पड़ता है। कुछ समय पहले वह बलटाना के एकता विहार में खुराना एस्टेट जीरकपुर में प्रॉपर्टी के दफ्तर में काम करने लग लगी। जिसका बॉस अजय नामक व्यक्ति है। जिसने बीती 11 सितंबर को उसे बोला के चलो ढकोली एरिया में प्लाट देखने चलते हैं। जिसके बाद वह उसकी गाड़ी में प्लाट देखने चले गए और वापिसी पर अजय उसे रास्ते में कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिस कारण उसे नशे होने लगा और वह दोनों बलटाना स्थित अजय के दफ्तर पहुंच गए जहां पीड़िता को उसका बॉस दफ्तर के केबिन में ले गया और वहां जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस कारण उसके पेट में काफी दर्द हुआ और कुछ समय बात अजय ने उसे उठाकर घर भेज दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने पंचकुला सैक्टर 5 थाना में दर्ज करवाई तो पुलिस ने केस दर्ज कर जीरकपुर पुलिस स्टेशन भेज दिया। जांच अधिकारी ने बताया की मामला पंचकुला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। मामला जीरकपुर से जुडा होने के कारण मामले की पड़ताप हमारी तरफ से की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए युवती को इंसाफ दिलाया जाएगा।
दुष्कर्म आरोप में पंचकूला पुलिस ने जीरो एफ आईआर काटकर जीरकपुर स्टेशन भेजी
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari