पंचकूला : एक लाख रिश्वत लेने की आरोपी एचसीएस मीनाक्षी दहिया 5 माह बाद गिरफ्तार किया एसीबी ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में दहिया फंसी थी, कुक के जरिए रिश्वत लेने का इलजाम था

चंडीगढ़ 21 सितंबर। एक लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में आरोपी हरियाणा की एचसीएस अधिकारी मीनाक्षी दहिया को गिरफ्तार कर लिया गया। एंटी करप्शन ब्यूरो यानि एसीबी ने शुक्रवार देर रात पांच महीने से फरार आरोपी दहिया गिरफ्तार करिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी अफसर दहिया को शनिवार को पंचकूला कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि पंचकूला में इसी साल 29 मई को सामने आए मामले में एसीबी ने फिशरी डिपार्टमेंट में तैनात महिला अधिकारी मीनाक्षी दहिया के कुक और अन्य कर्मचारी को गिरफ्तार किया था।

आरोप है कि मीनाक्षी दहिया ने कुक के जरिए एक लाख रुपये की रिश्वत ली थी। मामला सामने आने के बाद से मीनाक्षी दहिया फरार चल रही थीं। आरोपी ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। हालांकि 14 सितंबर को हाईकोर्ट ने मीनाक्षी दहिया को राहत देने से इंकार करते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी। बता दें कि यह मामले सामने आने के दौरान मीनाक्षी दहिया जिला मतस्य अधिकारी के पद पर तैनात थीं।

————-