पंचकूला : पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तुफा और परिजनों पर बेटे की हत्या की साजिश और षड्यंत्र का केस दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हाई-प्रोफाइल केस : मुस्तुफा के वकील बेटे अकील की संदिग्ध मौत के मामले के मामले में बड़ी कानूनी कार्रवाई

पंचकूला, 21 अक्टूबर। पंजाब के पूर्व डीजीपी मो. मुस्तफा के वकील बेटे की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ गया है। पंचकूला पुलिस ने पूर्व डीजीपी मुस्तुफा, पंजाब की मंत्री रहीं उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी व मृतक अकील की पत्नी के खिलाफ हत्या की साजिश और षड्यंत्र का केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक मलेरकोटला निवासी शमसुद्दीन चौधरी की शिकायत पर पंचकूला के एमडीसी थाने में मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई अकील अख्तर की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले में की गई। दूसरी तरफ, पंचकूला पुलिस ने मामले में एसआईटी गठित कर दी है। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता शमसुद्दीन चौधरी ने पुलिस कमिश्नर पंचकूला को लिखित शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अकील अख्तर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और इसके पीछे परिवार के सदस्यों की भूमिका हो सकती है।

शिकायत में कहा गया है कि अकील अख्तर ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में उसने यह भी कहा था कि उसकी जान को खतरा है। शिकायत में मृतक के सोशल मीडिया वीडियो, डिजिटल सबूत, कॉल रिकॉर्ड और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच की मांग की गई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अकील अख्तर की मौत कैसे हुई।

मुस्तफा के 35 साल के बेटे अकील की 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हुई थी। तब परिवार ने कहा था कि दवाओं के ओवरडोज से मौत हुई। अकील की मौत के बाद उनका 27 अगस्त का पुराना वीडियो सामने आ गया। जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे अपने पिता के मेरी पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चल गया था। इसके बाद से परिजन उनकी हत्या की साजिश कर रहे हैं। इसे ही आधार बनाकर अकील की पहचान वाले शमशुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी थी। जिसमें वीडियो का हवाला देते हुए मामले की जांच की मांग की गई थी। एक बेटा और बेटी के पिता अकील पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता के मुताबिक एसीपी रैंक के अधिकारी की अगुआई वाली एसआईटी गठित की गई है। वही इस मामले की जांच करेगी।

Leave a Comment