पंचायती राज बिल को राज्यपाल से मंजूरी मिली, पंजाब में अक्टूबर में ही चुनाव कराने की तैयारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंचायत चुनावों में आरक्षण की पुरानी प्रथा बहाल, अब पार्टी सिंबल पर नहीं होंगे पंच-सरपंच चुनाव

चंडीगढ़ 17 सितंबर। आखिरकार राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा के मानसून सेशन में पारित हुए पंजाब पंचायती राज बिल-2024 को मंजूरी दे दी है। यहां गौरतलब इसके साथ ही पंचायत चुनावों में आरक्षण की पुरानी प्रथा बहाल हो गई है। साथ ही अब पार्टी-सिंबल पर पंच-सरपंच चुनाव नहीं होंगे।

जानकारी के मुताबिक दूसरी ओर सूबे की आप सरकार भी अक्टूबर महीने के दौरान ही पंचायत चुनाव कराना चाह रही है। अब राज्यपाल से बिल को मंजूरी मिलने के बाद चुनावी-प्रक्रिया भी तेज हो जाएगी। काबिलेजिक्र है कि सदन में पंजाब पंचायती राज संशोधन बिल पेश करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा था कि इस प्रस्ताव को पास कराने की असल मंशा यही है कि गांवों का सरपंच पार्टी का नहीं, बल्कि गांवों का हो। ऐसा करने से गांवों में चुनावी रंजिश वाले लड़ाई-झगड़े बंद हो जाएंगे।

वैसे सदन में ही मुख्यमंत्री ने यह भी बताया था कि साल 2018 में भी किसी व्यक्ति ने पार्टी-सिंबल पर पंचायती चुनाव नहीं लड़ा था। उन्होंने कहा था कि जो गांव सर्वसम्मति से पंचायत चुनेंगे, उसे 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। उनकी दलील थी कि अगर चुनाव सर्वसम्मति से हो जाते हैं तो इससे जनता का ही पैसा बचेगा। आजकल तो 40-40 लाख खर्चा सरपंच के चुनाव पर आ जाता है।

मालूम हो कि पंजाब में साल 2018 में पंचायत चुनाव हुए थे। उस दौरान 13276 सरपंच व 83831 पंचों को चुना गया था। पिछले साल दिसंबर महीने में लगभग सभी पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद सभी पंचायतों की कमान सीनियर अफसर, प्रशासनिक अधिकारी लगाए गए थे। हालांकि चुनाव में हो रही देरी का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा था। इस दौरान सरकार ने अदालत में कहा था कि हम जल्दी ही चुनाव कराने की तैयारी में हैं। अब सूत्रों से पता चला है कि अक्टूबर महीने के दौरान कभी भी चुनाव हो सकते हैं।

———–

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

नशा मुक्त अभियान के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, सामूहिक प्रतिज्ञा एवं ई-शपथ आदि गतिविधियां का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा