डेराबस्सी, 21 अगस्त।
त्रिवेदी कैंप गाँव में ग्राम पंचायत ने पूरे गाँव की गलियों और नालियों की सफाई शुरू कर दी है। यह कार्य गाँव को स्वच्छ रखने और बरसात के मौसम में पानी के दबाव को रोकने के उद्देश्य से किया जा रहा है। त्रिवेदी कैंप गाँव की सरपंच श्रीमती रानी सचदेवा और पंचायत सदस्य तरविंदर सिंह ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से गलियों और नालियों की सफाई की माँग कर रहे थे। इसके अलावा, बारिश के दौरान अक्सर पानी भर जाता था, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसलिए पंचायत ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सफाई अभियान के तहत गाँव की सभी मुख्य गलियों और नालियों की सफाई की जा रही है। इससे न केवल गाँव की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी यह लाभदायक होगा। गाँव के लोगों ने पंचायत के इस कार्य की खूब सराहना की है। उनका कहना है कि पंचायत द्वारा किए जा रहे इस कार्य से उनकी समस्याओं का समाधान होगा।