8 अक्टूबर — पलवल पुलिस ने धौलागढ़ गांव में हुई 50 लाख रुपए की डकैती का खुलासा किया है। लुटेरों ने रिमांड के दौरान पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने खिलौना बंदूक के बल पर परिवार को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से 22 लाख रुपए नकद और सोने के आभूषण बरामद किए हैं।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि 5-6 अक्टूबर की देर रात करीब दो बजे ओमप्रकाश के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को पिस्टल दिखाकर कुर्सियों पर बांध दिया गया था। उनके मुंह पर टेप लगाकर डकैतों ने करीब आधे घंटे तक घर में लूटपाट की। आरोपियों ने घर से 22 लाख रुपए नकद और 30 तोले सोने के आभूषण बैगों में भरे। वे मकान मालिक की स्कूटी और बाइक लेकर फरार हो गए थे। लूटी गई नकदी और आभूषणों को हथीन उपमंडल के फिरोजपुर गांव में एक दोस्त के खेत पर बने मकान में छिपाया गया था। डकैती के बाद चारों आरोपी वापस अपने गांव धौलागढ़ आ गए और घटनास्थल के आसपास रहकर पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति भी जता रहे थे। उनकी कार्यशैली पर पुलिस टीम को शक हुआ। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
एक आरोपी मोबाइल से वीडियो बना रहा था और कपड़े बदल-बदल कर आ रहा था, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ था। एसपी ने बताया कि इस डकैती का मास्टरमाइंड पीड़ित के मकान के पास रहने वाला नवीन था। उसने गांव के ही धर्मेंद्र उर्फ मोनू, रविंद्र उर्फ रवि और सचिन के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
