ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी पाक की दखलअंदाजी:डीजीपी बोले- त्यौहारों के मद्देनजर 57 अतिरिक्त कंपनियां डिप्लॉएड; पठानकोट में मिले घुसपैठ के रूट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

29 सितम्बर- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में पाकिस्तान की दखलअंदाजी बढ़ने लगी है। पंजाब पुलिस को इनपुट्स मिली हैं, कि पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI पंजाब में माहौल को बिगाढ़ने के लिए कोशिशों में जुटी है। जिसके बाद त्यौहारों के मद्देनजर पंजाब में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इसी सुरक्षा का रिव्यू करने के लिए डीजीपी पंजाब गौरव यादव आज अमृतसर पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में 57 अतिरिक्त कंपनियां डिप्लाई की गई हैं। डीजीपी गौरव यादव के साथ एजीटीएफ हेड प्रमोद बान, काउंटर इंटेलिजेंस मुखी अमित प्रसाद और अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अलावा बॉर्डर एरिया के एसएसपी मौजूद रहे। डीजीपी ने जानकारी सांझा की कि त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए 7 बीएसएफ कंपनियों को बुलाया गया है। हर बॉर्डर जिले को 1-1 कंपनी दी जाएगी। इसके अलावा 50 पुलिस कंपनियां भी राज्यभर में तैनात की जा रही हैं। इस दौरान चैकिंग अभियान को बढ़ाया जाएगा। पंजाब पुलिस और बीएसएफ के बीच तालमेल को मजबूत किया जा रहा है। जिसका असर भी देखने को मिला है। पाकिस्तान अब नशे की खेप के साथ छोटे हथियार भी भेज रहा है। सितंबर महीने में 78 वेपन पाकिस्तान की तरफ से पंजाब आए और रिकवर किए गए। जिनमें से 27 पिस्टल फिरोजपुर, 21 फाजिल्का और 29 पिस्टल अमृतसर से रिकवर किए गए हैं। पाकिस्तान की ये हरकत राज्य में माहौल को बिगाढ़ने की है। जिसे पंजाब पुलिस रोकने का प्रयास कर रही हे।
बाढ़ के बाद से ही बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ाया गया है। इसी दौरान पुलिस और बीएसएफ ने पठानकोट एरिया में कुछ घुसपैठ के पॉइंट्स भी ढूंढे हैं। यहां सुरक्षा और तेज की गई है। पाकिस्तान गेम प्लान कर रहा है। वे यहां नशा लाना चाहता है और राज्य का माहौल बिगाढ़ना चाहता है।
डीजीपी पंजाब ने राज्य में बढ़ रहे फिरौती के मामलों से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि अधिकत केस सॉल्व किए जा चुके हैं। अगर कोई फिरौती के लिए कॉल करता है तो पुलिस को इसकी सूचना दें। देखने में आया है कि 90 फीसदी कॉल लोकल ही कर रहे हैं। अगर पुलिस को सूचना दी जाएगी तो आरोपियों को पकड़ा भी जाएगा।
केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस लगातार केंद्रीय एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं। अन्य देशों में भी कई ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। यही कारण है कि बीते दिनों यूएई से पिंदी नामक बब्बर खालसा के आतंकी को अरेस्ट कर भारत लाया जा सका। वहीं, पुलिस स्टेशनों पर बम धमाके करवाने वाले हैप्पी पसियां को अमेरिका में पकड़ा जा चुका है। लिस्ट काफी लंबी है और पंजाब पुलिस लगातार आरोपियों तक पहुंचने के लिए कोशिशें कर रही है।
88 आतंकी मॉड्यू तोड़
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि बीते साल सितंबर से अभी तक 88 टेरर मॉड्यूल तोड़े जा चुके हैं। जिनमें से अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं, बीते 8 महीनों में 20 मॅर्डर केसों में से 18 को अरेस्ट किया जा चुका है।
1 मार्च 2025 से लेकर अभी तक युद्ध नशियां विरुद्ध मुहीम के तहत 20,414 केस दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि, 31,177 को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस दौरान 1342 किलो हेरोइन भी जब्त हो चुकी है।

Leave a Comment

खेल के मैदान में खिलाड़ी हो या युद्ध के क्षेत्र में सैनिक, जीत हमेशा भारत की हुई – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अनाज मंडियों में धान खरीद के पुख्ता प्रबंध, किसानों को फसल बेचने में नहीं आएगी कोई दिक्कत