हरियाणा से पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस: सेना की गोपनीय जानकारी भेजता था PAK उच्चायोग, मोबाइल में मिले सबूत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

28 सितम्बर-
सीआईए को मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी तौफिक साल 2022 में अपनी रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान दूतावास में कार्यरत एक कर्मचारी से हुई थी। इसके बाद दोनों वॉट्सऐप पर लगातार बातचीत करने लगे। केंद्रीय जांच एजेंसियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर अपराध जांच शाखा (सीआईए) पुलिस ने जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आलीमेव गांव निवासी तौफिक (35) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ देशद्रोह समेत कई धाराओं में शहर थाना में केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी की पुष्टि सीआईए प्रभारी पी/एसआई दीपक ने की है। युवक पर भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग को भेजने का आरोप लगा है।
जांच एजेंसियों के अनुसार, तौफिक भारतीय सेना की गतिविधियों और रक्षा तैयारियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां वॉट्सऐप के जरिए साझा करता था। संवेदनशील जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी को भेजता था। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से देशद्रोह से जुड़े कई सबूत भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही लोगों को पाकिस्तान भेजने के लिए वीजा लगवाने का काम भी करता था। उसने कई लोगों का वीजा लगवाकर उन्हें पाकिस्तान भेजने की बात भी स्वीकार की है।
देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज
इस मामले में शहर थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 और देशद्रोह की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि आरोपी के तार सीमा पार बैठे खुफिया एजेंटों से भी जुड़े हो सकते हैं।
नूंह में भी पकड़े गए थे जासूस
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के नूंह जिले से भी पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन मामलों ने प्रदेश के कई जिलों में खुफिया एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ा दी है।