नेक-पैगाम : दिवाली मनाने चौटाला गांव पहुंचे पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व सीएम ओपी चौटाला परिवार के बुलावे पर उनके मेहमान बने रहमान

सिरसा/यूटर्न/1 नवंबर। पाकिस्तानी सांसद अब्दुल रहमान खान कंजू दीपावली मनाने के लिए सिरसा पहुंचे। पूर्व सीएम ओपी चौटाला के बुलावे पर आकर उन्होंने कौमी भाईचारे का पैगाम दिया। पाक सांसद रहमान ने  गांव चौटाला में दिवाली के समागम को संबोधित किया। उन्होंने जज्बाती होकर कहा कि सब लोगों को खुशी का त्यौहार दिवाली मुबारक हो। आपने जो मोहब्बत दी है, उसे आखिरी सांस तक याद रखूंगा। रहमान बोले कि मेरी जब भी अभय चौटाला और आदित्य चौटाला भाई से बात होती है तो जो गांव चौटाला पर लेकर खूब चर्चा होती है। इस दौरान विधायक अर्जुन चौटाला के साथ ही कर्ण और पवन बेनीवाल की खास मौजूदगी रही।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खून का रिश्ता है। अब्दुल रहमान पाकिस्तान में तीसरी बार सांसद हैं। उनके पिता नवाज शरीफ सरकार में विदेश मंत्री रहे। दादा भी राजनीति से जुड़े रहे थे। हालांकि दोनों मुल्कों में तनातनी के बीच लोग पाक सांसद को मेहमान बनाने पर सोशल मीडिया में चौटाला परिवार को ट्रोल कर रहे हैं।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान