पाकिस्तानी सेना ने अपने ही नागरिकों को उड़ाया, बरसा दिए आसमान से बम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

23 सितम्बर— पाकिस्तान की वायुसेना ने तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव में बमबारी की जिसमें कम से कम 30 पाकिस्तानी नागरिकों की जान गई। पाकिस्तानी वायुसेना ने रविवार देर रात लड़ाकू विमानों से आठ एलएस-6 बम गिराए। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कई शव दिखाई दे रहे हैं। बचाव दल मलबे से शवों को निकालने में जुटा है।
पाकिस्तान की वायु सेना ने अपने ही देश के नागरिकों पर बमों की बारिश की है। बताया जा रहा है कि ये कारमाना पाकिस्तानी वायुसेना ने तड़के करीब 2 बजे किया। पाकिस्तानी वायु सेना की इस एअर स्ट्राइक में कम से कम 30 लोगों की जान गई है। मरने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिक थे। वहीं, इस बमबारी में कई लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें बच्चों समेत कई शव पड़े दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि यहां पर पाकिस्तान की सरकार नहीं चल पाती है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पहले भी कई आतंकवादी विरोधी अभियान देखने को मिले हैं। इस क्षेत्र में पहले भी पाकिस्तानी नागरिकों की मौत की खबरें सामने आई हैं। खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस साल जनवरी से अगस्त के महीने तक कुल 605 आतंकवादी घटनाएं इस क्षेत्र में दर्ज की गई हैं। वहीं, अकेले अगस्त के महीने में 129 घटनाएं दर्ज हुई हैं।

Leave a Comment