अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। यह कदम पाकिस्तान द्वारा पक्तिका प्रांत के उरगुन और बरमल जिलों में किए गए हवाई हमलों के बाद उठाया गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए। मरने वालों में तीन युवा क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून भी शामिल थे। ये खिलाड़ी शराना में खेले गए एक फ्रेंडली मैच के बाद घर लौट रहे थे।
ACB का बयान: खिलाड़ियों की शहादत अमर
ACB ने कहा कि यह हमला कायरतापूर्ण था और मृत खिलाड़ियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बोर्ड ने मृतकों के परिवारों और क्रिकेट समुदाय के प्रति संवेदना जताई और पीड़ितों के सम्मान में आगामी सीरीज से हटने का फैसला किया।
अब अफगानिस्तान की जगह इस त्रिकोणीय सीरीज में कौन भाग लेगा, इसका निर्णय ICC और PCB जल्द ही लेंगे। मोहसिन नकवी ने पहले ही ICC को पत्र लिखकर वैकल्पिक योजना तैयार रखने का सुझाव दिया था।
सीमा पर तनाव
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर पहले से ही तनाव था। हाल ही में दोनों देशों ने दो दिन का युद्धविराम किया था, लेकिन यह हमला शांति समझौते को तोड़ गया।
यहाँ भी पढ़ेः राजस्थान के पाली जिले में भीषण सड़क हादसा में दो बच्चों की मौत और 28 यात्री घायल
अफगान कप्तान राशिद खान ने इसे अमानवीय और क्रूर हमला बताया। पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने भी घटना की कड़ी निंदा की और मृत खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।