पंजाब/यूटर्न/1जुलाई: नहर में तैरना नही आने के बावजूद दोस्तों के कहने पर भाखडा नहर में डूब जाने से दो युवकों की मौत हो गई,दूसरा युवक अपने मौसेरे भाई को बचाने के लिये नहर में कूूदा था,वह उसे बचा नही सका और खुद भी डूब गया। इस सबंध में पटियाला पुलिस ने उनको नहर में उतारने वाले तीन युवकों को गिरफतार कर लिया है। दोनों की पहचान 19 साल के गुरदास व मौसेरा भाई अर्शदीप सिंहके रूप में हुई है। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से दोनों की डेड बॉडी नहर से बाहर निकालने के बाद तीनों आरोपी दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने मृतक गुरदास सिंह के पिता जसविंदर सिंह के स्टेटमेंट पर निर्मल सिंह, हरदीप सिंह और मनवीर सिंह वासी संगरूर को अरेस्ट कर लिया है। एफआईआर के अनुसार आईटीआई की पढ़ाई करने वाला गुरदास सिंह 26 जून को पेपर देने गया था, जिसके साथ उसकी मौसी का बेटा अर्शदीप सिंह भी था। गुरदास ने अपने पिता को फोन करके बताया कि सुबह के सेशन का एग्जाम हो गया और अब शाम को पेपर देना है। इस दौरान दोनों भाई अपने तीनों दोस्तों के साथ भाखड़ा नहर पहुंचे, जहां पर बाकी नहाने लगे तो गुरदास ने कहा कि वह तैरना नहीं जानता है। इसके बाद भी आरोपियों ने उसे जबरन नहर में उतार दिया, जहां पर उसे डूबते देख अर्शदीप सिंह ने बचाने की कोशिश की थी लेकिन वह भी डूब गया। अरेस्ट किए आरोपियों ने कहा कि उन्होंने समझा कि गुरदास मजाक कर रहा है। थाना घग्गा के एसएचओ दर्शन सिंह ने कहा कि गिरफतार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेंगे ताकि घटना की सच्चाई पता चल सके।
————–
डूबने से दो युवकों की दर्दनाक मौत,भाखडा में उनको उतारने वाले तीन दोस्त गिरफतार

Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं