दर्दनाक हादसा :  राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की जर्जर इमारत, 6 बच्चे दबकर मरे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करीब 30 बच्चे गंभीर जख्मी, पीएम-सीएम ने अफसोस जताया

नई दिल्ली, 25 जुलाई। राजस्थान से दुखदायी खबर सामने आई है। यहां झालावाड़ में सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत का हिस्सा गिरने से 6 बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर घायल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में हुआ है। हादसे में एक क्लासरूम ढह गया। इसमें 7वीं क्लास के 35 बच्चे बैठे थे। सभी मलबे में दब गए। टीचर्स और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। गांववालों के मुताबिक इस स्कूल में कुल 7 क्लासरूम हैं। हादसे के दौरान स्कूल के दो क्लासरूम में 71 बच्चे थे। जिस क्लासरूम में हादसा हुआ, उसमें 7वीं क्लास के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल में दो टीचर भी मौजूद थे, लेकिन दोनों हादसे के दौरान बिल्डिंग से बाहर थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा की घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कूल बिल्डिंग के हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। झालावाड़ स्कूल बिल्डिंग हादसे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हजारों बिल्डिंग जर्जर हालत में हैं। इन्हें सही करवाने के लिए काम शुरू कर दिया है। करीब 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पूर्व सीएम अशोक गहलौत ने भी इस हादसे पर गहरा अफसोस जताया।

———–

Leave a Comment