लुधियाना से दिल्ली जा रहा था सामान लादकर कैंटर का ड्राइवर
करनाल, 15 जुलाई। यहां नीलोखेड़ी के पास दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रहा कैंटर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में जा घुसा। हादसा इतना भयानक था कि कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और चालक अंदर ही बुरी तरह फंस गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ड्राइवर का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेज दिया। मृतक यूपी के बागपत जिले के गांव पसोंडा का मुस्तकीम था। घटना मंगलवार तड़के हुई, जब कैंटर लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रहा था। कैंटर मालिक नदीम के मुताबिक हादसे के समय हाईवे पर एक पिकअप गाड़ी खराब हालत में खड़ी थी। उसके पीछे दो वाहन और खड़े थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में आया यूपी नंबर का कैंटर सीधे इन खड़ी गाड़ियों में जा घुसा।
हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। नीलोखेड़ी चौकी पुलिस ने कटर मशीन की मदद से केबिन की खिड़की कटवाकर काफी मशक्कत के बाद चालक का शव बाहर निकलवाया।
———–