लापरवाही से दर्दनाक हादसा : लुधियाना में स्कूटी सवार को कार ने कुचला, गंभीर जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फिरोजगांधी मोड़ पर खड़ी कैश वैन के ड्राइवर ने अचानक खोली खिड़की, रोड पर गिरे स्कूटी चालक को कार ने कुचला

लुधियाना, 6 मई। यहां फिरोज गांधी मार्केट के मोड़ पर मंगलवार

को एक बैंक की कैश वैन के ड्राइवर की लापरवाही से दर्दनाक हादसा हो गया। खड़ी वैन के ड्राइवर ने बिना देखे रोड साइड वाली खिड़की खोल दी। जिससे एक्टिवा सवार युवक टकराकर सड़क पर गिर गया। जिसे पीछे से आ रही कार ने उसे कुचल दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक घायल होने वाला युवक अजय एक निजी बैंक के लोन डिपार्टमेंट में काम करता है। वह एक्टिवा पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इस दौरान वैन के ड्राइवर ने ड्राइवर ने बिना देखे खिड़की खोल दी। पीछे से आ रही कार का पहिया उसके सिर से गुजर गया। हालांकि कार चालक ने ब्रेक मारकर सड़क पर गिरे युवक को बचाने का पूरा प्रयास किया। आसपास के लोगों ने जख्मी युवक को डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया।

बताते हैं कि हादसे के बाद कैश वैन का ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि हादसे का कारण कैश वैन का बीच सड़क पर खड़ा होना और ड्राइवर द्वारा बिना देखे खिड़की खोलना था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैन को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, अस्पताल में दाखिल घायल युवक की हालत नाजुक बनी थी।

————–

Leave a Comment