दर्दनाक हादसा : सोनीपत में 12 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
बच्चे अरमान की स्वीमिंग पूल में डूबने की फाइल फोटो

लोगों ने बताया, छलांग लगाते ही गहराई में जाकर बेहोश हुआ, बॉडी ऊपर आई तो हादसे का पता चला

चंडीगढ़,,  8 सितंबर। हरियाणा के सोनीपत इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई। जहां 12 वर्षीय बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अरमान नामक यह लड़का दोस्तों के साथ पूल में नहाने गया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय कई लोग स्विमिंग पूल में मौजूद थे। हालांकि किसी का भी ध्यान उसकी तरफ नहीं गया। जब उसकी बॉडी ऊपर आने पर लोगों का ध्यान गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि लोगों ने उसे सीपीआर देकर बचाने की भी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चा डूबता नजर आ रहा है।
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस और बच्चे के परिजन मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि जब यूपी के इटावा के रहने वाले परिजनों ने स्विमिंग पूल संचालक से जानकारी की तो वह 40 हजार रुपए का ऑफर देने लगा। इससे परिजन नाराज हो गए। यह भी आरोप है कि इसकी सोनीपत पुलिस को शिकायत देनी चाही तो उन्होंने भी लेने से इंकार कर दिया। जबकि पुलिस का कहना है कि हादसा कैसे हुआ, किस वजह से हुआ, कौन इसके लिए जिम्मेदार है, इसकी जांच की जा रही है।