प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की सख्त नसीहत, जन-सुरक्षा के मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
चंडीगढ़, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद चंडीगढ़ में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट-मोड पर है। पंजाब के गवर्नर एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने राजभवन में उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक बुलाई थी।
जिसमें गवर्नर के प्रधान सचिव, होम सेक्रेटरी, चंडीगढ़ के के डीजीपी, एसएसपी सुरक्षा-ट्रैफिक और एसएसपी शामिल रहे थे। इस दौरान चंडीगढ़ की वर्तमान सुरक्षा स्थिति का विस्तृत आकंलन किया गया। राज्यपाल ने निर्देश दिया कि नागरिकों की सुरक्षा और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की रक्षा के लिए सतर्कता और निगरानी को और मजबूत किया जाए। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि शहर में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
मीटिंग के दौरान गवर्नर कटारिया ने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चंडीगढ़ डीजीपी ने आश्वस्त किया कि चंडीगढ़ में गश्त को और अधिक तेज कर दिया गया है। यहां काबिलेजिक्र है कि चंडीगढ़ में भी आतंकी हमले हो चुके हैं, लिहाजा यहां खास ऐहतियात बरती जा रही है।
————-