अमन की दुआ करा बोले शाही इमाम मौलाना उस्मान, हमले का मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए
लुधियाना, 25 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लुधियाना के गमजदा मुस्लमानों ने यहां जामा मस्जिद में काली पटि्टयां बांधकर जुम्मे की नमाज अदा की। इस दौरान पंजाब के शाही इमाम व मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. उस्मान रहमानी ने कहा कि इस नापाक हमले की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।
उन्होंने जज्बाती होकर कहा कि इस आतंकी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया। यह बात बार-बार महसूस हो रही है कि देश का बंटवारा करना एक बहुत बड़ी गलती थी। पड़ोसी देश एक नासूर बन चुका है, जिसका इलाज किया जाना बहुत जरूरी है। यह समय सियासी रोटियां सेकने का नहीं, बल्कि एकजुट होकर दुश्मन को जवाब देने का है। पहलगाम हमले के बाद जहां पूरा देश आतंकवाद और पाकिस्तान की विरोधता करता नजर आ रहा है, वहीं कई शरारती देश के कई हिस्सों में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर धर्म के आधार पर जुल्म किया जाना गलत है। इस मुश्किल समय में देश के अंदर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त रुख अपने की जरूरत है।