watch-tv

राज्य में 11 जून से होगी धान की रोपाई, सरकार ने प्रदेश को दो भागों में बांटा, किसानों को 8 घंटे मिलेगी बिजली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 12 मई। पंजाब में धान की रोपाई के लिए सरकार ने डेट तय कर दी है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक सप्ताह बाद किसान धान की रोपाई में जुट जाएंगे। 11 जून से धान की रोपाई का शेड्यूल तय किया गया है। यह पिछले साल से पांच दिन पहले है। इसके लिए प्रदेश को 2 जोन में बांटा गया है। हालांकि धान की सीधी रोपाई 15 से 31 मई तक होगी।आठ घंटे तक किसानों को बिजली सप्लाई दी जाएगी। पंजाब के खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मालवा क्षेत्र में जिला मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मानसा, बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर के अलावा राष्ट्रीय सरहद की कंटीली तार से पार धान की रोपाई 11 जून से शुरू होगी। जबकि गत वर्ष मालवा में धान की रोपाई 16 जून से शुरू हुई थी। राज्य के शेष जिलों में धान की रोपाई के लिए 15 जून से तय की गई है। जबकि गत वर्ष 9 जिलों में धान की रोपाई आखिरी चरण में 21 जून से शुरू हुई थी। प्रोग्रेसिव किसान जगदीप सिंह फतेहगढ़ ने बताया कि अगर सरकार किसानों को तय समय पर बिजली मुहैया करवा दे तो फिर किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आती है।

आठ घंटे की रहेगी बिजली सप्लाई

धान की रोपाई के समय बिजली का संकट पैदा न हो, इस चीज से निपटने के लिए बिजली विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार की तरफ से पहले ही हिदायत की गई है कि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस प्रक्रिया को कैसे पूरा करना है। इस संबंधी विभाग की तरफ से सारी प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। हालांकि गोइंदवाल थर्मल प्लांट भी जून से शुरू करने की योजना पर काम शुरू किया था। इसके लिए माहिरों की कमेटी तक गठित की गई थी।

Leave a Comment